छतरपुर, यूं तो दीपावली से देवउठनी ग्यारस तक बुंदेलखंड में दिवारी मोनिया नृत्य की धूम रहती है गांव गांव जाकर दिवाली नृत्य की टोलियां मनिया नेत्र का प्रदर्शन करती हैं, लेकिन कई बार इस दौरान विवाद और झगडे भी हो जाते हैं, ऐसा ही एक मामला ईसानगर थाना क्षेत्र के डबकोरी व्याटा गांव से सामने आया है जहां महुबिया निवासी एक युवक की दिवाली नृत्य के दौरान महज धक्का लगने के विवाद को लेकर साथ के युवकों ने नाक काट ली, इतना ही नहीं उसके भाई को भी लठ मार कर घायल कर दिया, दोनों भाइयों का उपचार छतरपुर जिला अस्पताल में चल रहा है ,नक कटी हालत में अपने भाई रामगोपाल रजक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे टीकमगढ़ जिले के महुबिया थाना कुडीला के निवासी रामचरण रजक ने बताया कि डबकोरी व्याटा गांव में दिवाली नृत्य हो रहा था, तभी उसके भाई रामगोपाल रजक का धक्का दिवाली नृत्य कर रहे गांव के ही इंद्रपाल रजक व जयपाल रजक को लग गया ,वो दोनों भाई शराब के नशे में थे, जिसके बाद उन्होंने रामगोपाल रजक की नाक को ही काट डाला, रामचरण रजक ने बताया उसके भाई रामगोपाल की नाक पूरी तरह से कट गई है । और जब मैं बीच बचाव करने पहुंचा तो मेरे सर पर भी लाठी मार दी, दोनों घायलों को ईसानगर से छतरपुर जिला अस्पताल पेपर किया गया है, जहां अब भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है, वहीं मामले में डॉक्टर का कहना है कि एक युवक की नाक कटी हुई है, फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है, मेडिकल जांच और उपचार किया जा रहा है। मामले में ईशानगर थाना पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारम्भ कर दी है ।
बाइट -अगम जैन -एसपी