छतरपुर, सिटी कोतवाली थाने मे पथराव का इनामी आरोपी मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली पुलिस हिरासत मे , कोर्ट मे चोरी छुपे सलेंडर होने जा रहा था आरोपी , पुलिस ने बीच रास्ते मे दबोचा , कोतवाली थाना मे एसपी अगम जैन कर रहे पूछताछ ,आरोपी घटना के दिन से फरार ,फरारी के दौरान बीडीओ जारी करके अपने खिलाफ बताई थी साजिश।