Wednesday, February 5, 2025
HomeBreaking Newsछतरपुर की बेटी का कमालमहिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ WPL में खेलेंगी

छतरपुर की बेटी का कमालमहिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ WPL में खेलेंगी

छतरपुर।मप्र के छतरपुर जिले में जन्मीं महिला क्रिकेटर क्रान्ती गौड़ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।हाल ही में हुए WPL ऑक्शन में क्रांति को यूपी वारियर्स ने अपनी टीम के लिए उनके बेस प्राइज 10 लाख में खरीद लिया।अब वे देश में होने वाले महिला क्रिकेट के सबसे चमकीले आयोजन में यूपी वारियर्स की ओर से खेलती नज़र आएंगी।छतरपुर के घुआरा के एक सामान्य परिवार से निकली क्रांति इसके पहले एमपी की महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।

उनके खेल को निखारने में छतरपुर क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा योगदान रहा।जिसने उन्हें अंडर 15 क्रिकेट चयन के दौरान ही पहचान कर बड़े मुकाबलों के लिए चुना था।क्रान्ती गौड़ की इस सफलता पर DCCA के अध्यक्ष विनय चौरसिया और सचिव राजीव बिल्थरे ने क्रांति को बधाई दी है।छतरपुर के खेल प्रेमियों में भी उत्साह की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k