Saturday, December 21, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh : सीएम विष्णु देव साय ने पेश की जनसेवा की अनूठी...

Chhattisgarh : सीएम विष्णु देव साय ने पेश की जनसेवा की अनूठी मिसाल, PM आवास योजना के हितग्राहियों के पखारे पांव

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में अपने प्रशासनिक और राजनीतिक जीवन का एक भावुक और अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया. मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनसेवा की नई मिसाल कायम करते हुए हितग्राहियों के पांव पखारकर उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री द्वारा किया गया यह कार्य मानवीय संदेश दिया है, जो जनप्रतिनिधियों और आम जनता के बीच विश्वास और सेवा का प्रतीक बन गया है.

इससे पहले सीएम साय ने राजधानी के इंडोर स्टेडियम में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. उन्‍होंने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 8 लाख 46 हजार 932 और शहरी आवास योजना के 23 हजार 71 हितग्राहियों के आवास का सपना पूरा हुआ है और आगे भी हम लोगों की सेवा करते रहेंगे. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब के सिर पर पक्‍की अपनी छत का संकल्प लिया था और इस योजना के तहत सभी गरीबों को पक्‍के मकान दिए जा रहे हैं.

‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ के तहत दिलाई शपथ
सीएम साय ने रायपुर में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ के तहत सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ विषय पर केंद्रित रहेगा, जिसमें स्वच्छता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे उनके स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का प्रयास होगा.

सबको मिलेगा घर, हमारी सरकार करेगी मकान का सपना पूरा
रायपुर में आयोजित “मोर आवास – मोर अधिकार” कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे. सीएम साय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से आज प्रदेश के 5.11 लाख हितग्राहियों के खाते में पीएम आवास की पहली किश्त के रूप में कुल 2044 करोड़ रुपये जारी किये और 1,66,832 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया. पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं उनमें से लगभग 30 फीसदी आवास हमें मिले हैं, ये राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है. छत्तीसगढ़ के लगभग 7 लाख जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखकर मन गदगद है. अब हर आवासहीनों के मकान का सपना पूरा होगा. इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है.

Tags: Chhattisgarh CM, Chhattisgarh government, Chhattisgarh news, Raipur news


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100