यह मामला ट्रस्ट बनाकर घपलेबाजी का है. (प्रतीकात्मक फोटो)
छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में पुलिस के निलंबित वरिष्ठ अधिकारी और उनके पिता समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ट्रस्ट बनाने में घपलेबाजी का है मामला
अधिकारियों के अनुसार, सितंबर वर्ष 2001 में संदिग्ध परिस्थिति में नेत्र चिकित्सक मिक्की मेहता की मृत्यु के बाद मुकेश गुप्ता ने उनके नाम पर चेरिटेबल ट्रस्ट बनाने की बात कही और उसका प्रमुख मिक्की मेहता की माता श्यामा मेहता को बनाने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव को श्यामा मेहता ने नकार दिया था. बाद में ट्रस्ट बना और उसमें घपलेबाजी हुई.
मुकेश गुप्ता ने आरोपों का किया खंडनउन्होंने बताया कि मानिक मेहता की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. इधर मुकेश गुप्ता ने इन आरोपों का खंडन किया है तथा अपने खिलाफ दर्ज मामले को गलत और काल्पनिक कहा है.
ये भी पढ़ें:
एक लाख प्रवासी मजदूरों की ‘घर वापसी’ के लिए कितना तैयार है छत्तीसगढ़?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 6:17 AM IST