रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार की शाम तक 44 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज धमतरी के एक कोविड मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में सोमवार को 116 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किए गए।
प्रदेश में सबसे ज्यादा 253 कोरोना पॉजिटिव वाले कोरबा जिले में आज फिर सबसे अधिक 16 नए मरीज पाए गए। बिलासपुर और रायपुर में 7-7 नए मरीज मिले हैं। मुंगेली 4, बलौदाबाजार 3, कोंडागांव, बलरामपुर और दुर्ग में 2-2 तथा कोरिया में एक नया मरीज पाया गया। इनके साथ राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1715 हो गई है। इनमें से 875 एक्टिव मरीज अभी इलाज करा रहे हैं।
यह भी देखें : योग से दूर हो रही मानसिक विकलांगता
सोमवार को एम्स रायपुर में भर्ती धमतरी के एक कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह किडनी का मरीज था और डायलिसिस पर था। इसके साथ छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण गई है।
राज्य में आज 116 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक 831 मरीज ठीक हो चुके हैं।