शनिवार को 81 मरीज ठीक होकर पहुंचे घर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 67 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 81 मरीज उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में सार्वजनिक स्थान पर मास्क न लगाने वालों पर 100 रुपये जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया है।
राज्य कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के अनुसार आज प्रदेश में कुल 67 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है। इनमें से 13 मरीज कोरबा में मिले हैं। बेमेतरा में 10, राजनांदगांव और बलौदाबाजार से 9-9, बिलासपुर से 8, कवर्धा से 5, रायपुर से 4, दुर्ग और बलरामपुर से 3-3, दंतेवाड़ा से 2 और कोरिया में एक मरीज मिला है।
आज कुल 81 कोरोना मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज भी किए गए। कवर्धा से 17, बालोद से 11, महासमुंद, रायगढ़, राजनांदगांव व रायपुर से 9-9, कोरबा और जशपुर से 5-5, गरियाबंद 4, जांजगीर 2 और बलौदाबाजार का एक मरीज आज ठीक हुआ।
57 हजार लोग होम क्वारेंटीन और डेढ़ लाख लोग क्वारेंटीन सेंटर में
राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों और अन्य लोगों को होम क्वारेंटीन और क्वारेंटीन सेंटर में रखने का काम अभी भी चल रहा है। प्रदेश में फिलहाल 57256 लोग होम क्वारेंटीन हैं। वहीं 152786 लोगों को क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया है।