शुक्रवार को मिले 70 नए मरीज, राजनांदगांव में मृतक निकला पॉजिटिव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 2018 हो गई है। आज 70 नए मरीज मिले। वहीं राजनांदगांव में अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है।
आज राज्य में कुल 70 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। जांजगीर-चांपा में 18, सरगुजा में 17, रायपुर 9, बलौदाबाजार 8, जशपुर 6, मुंगेली 4, राजनांदगांव 3, बिलासपुर 2 और दुर्ग, कोरिया व बलरामपुर में 1-1 नए मरीज की पहचान हुई है।
राज्य में आज 103 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। राजनांदगांव में सीवियर एक्यूट रेस्पेरेटरी इन्फेक्शन से जिस मरीज की मौत हुई थी, इसकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव निकली है। इसके साथ छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 10 मरीजों की जान गई है।