राज्य में कोविड-19 मौत का आंकड़ा 11 हुआ
रायपुर। कोरोना वायरस से शनिवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती बिलासपुर के एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में आज 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 63 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।
राज्य कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के मुताबिक बिलासपुर के एक 70 वर्षीय मरीज को शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। अपोलो अस्पताल में भर्ती इस मरीज को कैंसर सहित अन्य बीमारियां भी थीं।
राज्य में आज मिले 49 कोरोना पॉजिटिव में जांजगीर-चांपा जिले के 25 मरीज हैं। रायगढ़ में 7, बलरामपुर 6, नारायणपुर 4, सुकमा 3, कोरबा 2, रायपुर और बिलासपुर का 1-1 मरीज इनमें शामिल है। इन्हें मिला कर छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 2076 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल 697 एक्टिव मरीज हैं।
आज 63 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किये गए। राज्य में अब तक 1368 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
1.23 लाख कोविड सैम्पल की हुई है जांच
छत्तीसगढ़ में अब तक 1,23,983 सम्भावित कोरोना पॉजिटिव के सैम्पल लिए गए। सभी तक इनमें से 2076 लोग ही कोरोना मरीज पाए गए हैं। आईआरएल रायपुर में अब तक 5872 सैम्पल की स्क्रीनिंग की गई है।