Wednesday, February 5, 2025
HomeBreaking Newsछत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना मकान, आई खुशहाली

छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना मकान, आई खुशहाली


रायपुर, ब्यूरो। रायपुर जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम कसरा निवासी अवधी बाई पहले कच्चे घर में अपने परिवार के साथ रहतीं थीं, बरसात से पहले पानी टपकने का भय, गर्मी से पहले टूटी खपरैल छत से आती हुई धूप और ठण्ड में अत्यधिक ठण्ड के साथ जीवन यापन करने में मजबूर अवधी बाई के जीवन में तब खुशहाली आई जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पता चला। अवधी बाई का कहना है कि एक समय था जब टपकती छत, दीवारों में सीलन से कच्चे घर में रहना मुश्किल था, लेकिन आज मेरा खुद का सुंदर साफ पक्का घर बनकर तैयार है । वे बतातीं हैं कि उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की मदद से योजनांतर्गत वर्ष 2019-20 में अनुदान मिला और इससे उन्होंने पक्का घर बनवाया, जिसके लिए वे छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद देती हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन , प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को उनके अपने घर के सपने को पूरा करने में मदद कर रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार प्रदेश में योजनांतर्गत पक्के आवास निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। जिले में ऐसे ही कई आर्थिक रुप से कमजोर परिवार शासन की मदद से लाभान्वित हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k