Friday, November 8, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Baikunthpur Villagers Protest Agansit Bhupesh Baghel Chhattisgarh...

Chhattisgarh News In Hindi : Baikunthpur Villagers Protest Agansit Bhupesh Baghel Chhattisgarh Govt Over Land Acquisition | हवाई पट्‌टी का सर्वे करने आए अफसर की गाड़ी के सामने लेट गया ग्रामीण, कहा- नहीं देंगे अपनी जमीन

  • बैकुंठपुर के ग्रामीण कर रहे हवाई पट्‌टी का विरोध
  • 2 दिन पहले पेश हुए बजट में सीएम ने घोषणा की थी

Dainik Bhaskar

Mar 05, 2020, 03:02 PM IST

कोरिया. जिले के लिए जो घोषणा सौगात मानी जा रही थी, वह कई ग्रामीणों के लिए दुख का कारण बन गई है। दरअसल, यहां हवाई पट्‌टी बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए अधिकारियों की एक टीम गुरुवार को सर्वे करने बैकुंठपुर पहुंची। ग्रामीणों ने इनका खुलकर विरोध किया। अधिकारियों के आने की खबर पाकर ग्रामीण एक जगह जमा होकर हंगामा करने लगे। अनुमान है कि हवाई पट्‌टी बनने पर लगभग 250 घर प्रभावित होंगे। जिन ग्रामीणों की जमीन पर यह पट्‌टी बनाई जाएगी, उन्होंने दो टूक अपनी जमीन सरकार को देने से इंकार कर दिया है। 

2 दिन पहले विधानसभा के बजट सत्र में बैकुंठपुर हवाई पट्टी के लिए एक करोड़ बजट राशि की घोषण हुई है। बैकुंठपुर के सलका ग्राम में रायपुर से पहुंची हवाई पट्टी सर्वे टीम को गांव वालों का गुस्सा झेलना पड़ा। पुलिस वाहन के सामने बीच रोड में ग्रमीण लेट गए। विरोध उग्र होता देख पुलिस ने ग्रामीणों को हटाया। अधिकारी उन्हें समझाते रहे, मगर लोग नहीं माने। ग्रामीणों का कहना है कि यह उनके पुरखों की जमीन है इसे छोड़कर लोग कहीं नहीं जाएंगे। लगातार जिला प्रशासन के अधिकारी अब गांव वालों से चर्चा कर इस मसले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100