Friday, March 14, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Balod Car Accident; One Killed, 7 Injured...

Chhattisgarh News In Hindi : Balod Car Accident; One Killed, 7 Injured as Car Accident In Chhattisgarh Balod Today News Updates | शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे थे, चालक को झपकी आने पर पलटी कार, एक की मौत

  • डौंडी लोहारा के लिम्हाटोला के पास देर रात हुआ हादसा, भिलाई से गए थे भानुप्रतापपुर 
  • चार महिलाओं सहित सात लोग घायल, दो को गंभीर हालत में रायपुर किया गया रेफर 

Dainik Bhaskar

Feb 07, 2020, 05:16 PM IST

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हुए हैं। घायलों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसा डौंडी लोहारा के लिम्हाटोला के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पलटने से हुआ है। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण कार सड़क किनारे जाकर पलट गई। 

जानकारी के मुताबिक, मरोदा भिलाई निवासी चुरेंद्र परिवार बेटे की शादी के लिए कार से लड़की देखने बस्तर के भानुप्रतापपुर गया था। वहां से भी गुरुवार देर रात करीब 10.30 बजे लौट रहे थे। इसी दौरान लिम्हाटोला पहुंचने से पहले मुख्य सड़क मार्ग पर कार चालक उमेश कुमार टंडन को नींद की झपकी आ गई। इसके चलते कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची। घायलों को डौंडी के सरकारी अस्पताल लाया गया। 

यहां प्राथमिक उपचार बाद घायलों को दल्लीराजहरा शहीद अस्पताल रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान सुमित कुमार चरेंद्र (20) पुत्र मुक्तिलाल की मौत हो गई। वहीं दो घायलों शकुंतला व अंजू की हालत गंभीर देखकर उन्हें मेकाहारा, रायपुर रेफर किया गया है। हादसे में गणेशराम, अनिल कुमार, सरोज बाई, नागेश्वरी, गोलू घायल हुए हैं। उनका उपचार दल्लीराजहरा के अस्पताल में चल रहा है। वहीं हादसे में भिलाई मरोदा निवासी ड्राइवर उमेश कुमार को कोई चोट नहीं आई है।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k