- संबलपुर में अधेड़ की हत्या का मामला : परिजन बोले- हत्या को डॉक्टर बता रहे हार्ट अटैक
- डॉक्टरों के पैनल ने किया दोबारा पोस्टमार्टम, वीडियाग्राॅफी कराई गई, ग्रामीण भी रहे अंदर
- पुलिस को कुछ पता ही नहीं, सीसीटीवी खंगालने की बात कह रहे, एक संदेही चढ़ा हत्थे
Dainik Bhaskar
Feb 15, 2020, 09:58 AM IST
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सकरी थाने के करीब ग्राम संबलपुर में अधेड़ का शव मिलने के बाद सिम्स में शुक्रवार को दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान परिजन व ग्रामीणों ने पांच घंटे तक हंगामा मचाया। आरोप था कि सकरी थाने की पुलिस व सिम्स के डॉक्टर आरोपियों से मिले हुए हैं। पुलिस ने एक मुख्य संदेही को पकड़ लिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। शाम को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
धमकी मिली थी हत्या की, फिर थाने के पास 13 फरवरी को मिला शव
-
सकरी पुलिस थाना के ग्राम संबलपुर निवासी राधेश्याम साहू का शव गुरुवार को थाने के करीब ही मिला था। मृतक के माथे, गले व हाथ पर चोट के निशान थे। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही कुछ लोगों के नाम पुलिस को बताए थे। जिनके नाम पुलिस को बताए गए वह मृतक के बड़े भाई हरिनारायण साहू की हत्या के आरोप में जेल जा चुके हैं और जमानत पर छूटे हुए हैं। राधेश्याम साहू के परिजन और ग्रामीणों ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने और संदेहियों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को भी प्रदर्शन किया था।
-
आरोपियों को दो फांसी या करो हमारे हवाले
मेरे जेठ की हत्या के बाद जब आरोपी जेल से छूटकर आए तो हमें हत्या करने की धमकी देने लगे। हमने पुलिस से मदद मांगी पर नहीं मिली। आरोपी एक भाजपा नेता की धमकी देते हैं। मेरे पति की हत्या में राजाराम यादव, रघु यादव, सोहन यादव, मोहन यादव व उसके परिवार का हाथ हैं। पुलिस का कुत्ता भी उसी के घर के सामने जाकर रुका था। डॉ. धर्मेन्द्र ने भी गलत रिपोर्ट देते हुए कह दिया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। हमें न्याय चाहिए । या तो आरोपियों को फांसी की सजा हो या फिर उन्हें हमारे हवाले किया जाए।
– जैसा मृतक राधेश्याम की पत्नी लता साहू ने दैनिक भास्कर से कहा -
अभी मामला जांच में है
राधेश्याम साहू की मौत पर मर्ग का मामला कायम किया है। परिजनों की मांग थी कि दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाए इसलिए शुक्रवार को दोबारा पीएम कराया गया है। परिजनों ने जिन संदेहियों के नाम बताए हैं वह अभी पुलिस के पास नहीं है। मामला जांच में है।
रविन्द्र यादव, थाना प्रभारी, सकरी
-
मैंने मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद सिर्फ संभावना व्यक्त की थी कि हार्ट अटैक से मौत होना लग रहा है। मृतक के हार्ट ब्लॉकेज हो चुके थे अौर खून जमा हुआ था। लेकिन मृतक के परिजन तो यही मानकर चल रहे हैं कि हत्या की गई है। डॉक्टरों की टीम ने दोबारा पोस्टमार्टम किया है। सच्चाई क्या है वह सामने आ जाएगी।
डाॅ. धर्मेन्द्र, सिम्स
Source link