- कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने दी जानकारी
- कोरबा के सतरेंगा पर्यटन स्थल पर पहुंचेगी सरकार
Dainik Bhaskar
Feb 09, 2020, 05:59 PM IST
कोरबा. शनिवार रात को रायपुर में हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमें जानकारी दी कि 23 फरवरी को होने वाली अगली कैबिनेट बैठक सतरेंगा में होगी। सतरेंगा को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जा रहा है, बोट में कैबिनेट की बैठक होगी, हम कोरबा और प्रदेश के विकास की बात रखेंगे- यह बातें रविवार को राज्य के कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने दी। अब उम्मीद की जा रही है कि सतरेंगा को वॉटर टूरिज्म के हब के तौर पर विकसित किया जाएगा।
पहली बार होगी इस अंदाज में बैठक
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में न सिर्फ सभी कैबिनेट मंत्री बल्कि शासन के तमाम आला अफसर भी कोरबा के सतरेंगा में होंगे। राज्य निर्माण के बाद यह पहला मौका होगा जब इस तरह से किसी पर्यटन स्थल में सरकार बैठक करेगी। इसी बैठक में राज्य की टूरिज्म पॉलिसी की न केवल घोषणा होगी बल्कि सरकार उसे अंगीकृत भी करेगी। बीते 10 जनवरी को चीफ सेक्रेटरी आरपी मंडल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी सतरेंगा आए थे। उन्होंने हसदेव बांगो बांध के अलावा बांगो बांध के डुबान क्षेत्र में आने वाले सतरेंगा, बुका, टिहरीसराई (गोल्डन आईलैंड) का निरीक्षण क्रूज से किया था।
केरल मॉडल पर होगा विकास
इस क्षेत्र में इको टूरिज्म का विषय प्रमुखता से सामने आया। कोरबा, सरगुजा, जशपुर, बस्तर ऐसे क्षेत्र हैं, जो प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण हैं। चर्चा के दौरान इन क्षेत्रों का विकास केरल मॉडल को ध्यान में रखकर करने की बात भी हुई। चीफ सेक्रेटरी आरपी मंडल ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद ही प्रदेश को देश के पर्यटन मानचित्र में उभारने को लेकर योजना बनाने टूरिज्म विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी के तहत कोरबा जिला प्रशासन को भी यहां की संभावनाओं व विशेषताओं का खाका देने कहा गया था। हालांकि पूर्व भाजपा सरकार में भी ऐसी चर्चाएं हुईं थी जिनका कोई नतीजा नहीं निकला था।
Source link