Friday, November 8, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Chhattisgarh Bilaspur Sessions Court Rameshwar Chhunu Suryavanshi...

Chhattisgarh News In Hindi : Chhattisgarh Bilaspur Sessions Court Rameshwar Chhunu Suryavanshi Latest News and Updates | बच्चों की याद आ रही थी इसलिए सेशन कोर्ट से भागा हत्यारोपी, एक दिन बाद ससुराल से पकड़ा गया

  • सिविल लाइंस पुलिस ने बिरकोना गांव से किया गिरफ्तार, पत्नी व बच्चों को लेकर यूपी भागने की तैयारी में था 
  • पेशी के बाद लौटते समय गुरुवार को आरोपी लिफ्ट में घुसा और नीचे उतर कर काेर्ट से फरार हो गया था
  • मस्तूरी चुनाव के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर शव जलाने के मामले में गिरफ्तार हुआ था आरोपी 

Dainik Bhaskar

Feb 08, 2020, 01:50 PM IST

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित सेशन कोर्ट से फरार हुए हत्यारोपी रामेश्वर उर्फ छून्नू सूर्यवंशी को पुलिस ने शुक्रवार को उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद हत्यारोपी ने कहा कि उसे अपने बच्चों की याद आ रही थी, इसलिए भाग निकला। हालांकि जब सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बिरकोना गांव से उसे पकड़ा तो वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ यूपी भागने की तैयारी में था। आरोपी रामेश्वर गुरुवार को जिला कोर्ट से पेशी के दौरान लिफ्ट से नीचे उतर फरार हो गया था। 

नदी के रास्ते भागा, शाम तक सरकंडा पुल के पास छिपा रहा, रात को पहुंचा बिरकोना
मस्तूरी चुनाव के दौरान गोपियापारा निवासी गुनाराम कालरे की हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी रामेश्वर को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में गुरुवार को उसकी कोर्ट में पेशी थी। पेशी के बाद वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। रामेश्वर का कोनी क्षेत्र के बिरकोना में ससुराल है। सूचना मिली तो पुलिस रात को वहां पहुंची, पर वह भाग निकला। इसके बाद तड़के परमेश्वर फिर ससुराल पहुंचा। पुलिस काे सूचना मिली तो वहां जाकर घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। 

सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी के अनुसार वह रात को ससुराल पहुंचा था तब पत्नी को बच्चों के साथ तैयार रहने के लिए कहा था। वह इन लोगों काे लेकर उत्तरप्रदेश भागने की तैयारी में था। वहां कमाने खाने कई बार जा चुका था। पूछताछ में बताया कि उसे बच्चों की याद आ रही थी इसलिए वह भाग निकला था। घर जाने के बाद फिर से पकड़ा न जाए इसलिए वह भागने की योजना बनाया। उसे जेल भेज दिया गया। परमेश्वर कोर्ट से नदी के रास्ते से भागा। शाम को सरकंडा पुल के आसपास शहर में ही छिपा हुआ था। अंधेरा होने के बाद वह बिरकोना के लिए रवाना हुआ।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100