- सक्ति में सुवाडेरा के पास देर रात हुआ हादसा, घटना के दौरान 30 लोग बस में सवार थे, 12 गंभीर घायल
- बस में सवार थे अलग-अलग 6 मतदान दल के कर्मचारी, सभी को सक्ति अस्पताल में कराया गया भर्ती
Dainik Bhaskar
Feb 04, 2020, 12:02 PM IST
जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में मतदान कर्मियों को लेकर जा रही एक बस सोमवार देर रात हादसे का शिकार हो गई। सक्ति में सुवाडेरा के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे जा गिरी। हादसे के दौरान बस में 30 मतदान कर्मचारी बस में बैठे थे। इनमें से 12 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने घायलाें को सक्ति अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, सक्ति विकासखंड में सोमवार को अंतिम चरण के पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद मतदान कर्मियों को एक बस से रवाना किया गया था। बस में ग्राम सरवानी, ग्राम लहंगा सहित अलग-अलग 6 मतदान केंद्रों के 30 पाेलिंग कर्मचारी मतदान सामग्री लेकर वापस सक्ति लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 9.30 बजे ग्राम सुवाडेरा के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं 4 की हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। 8 लोगों का अभी भी सक्ति अस्पताल में इलाज जारी है। इस दौरान कलेक्टर जनक पाठक और एसपी पारुल माथुर भी मौके पर पहुंचे।
Source link