Monday, January 13, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Chhattisgarh Panchayat Kawardha Sarpanch Chunav Election 2020...

Chhattisgarh News In Hindi : Chhattisgarh Panchayat Kawardha Sarpanch Chunav Election 2020 Updates; Saris, Utensils, Blankets, Liquor Seized During Voting | पंचायत चुनाव : मतदाताओं को बांटने के लिए स्कॉर्पियो में भरकर लाए थे साड़ी, बर्तन और शराब

  • पांडातराई क्षेत्र के दामापुर में पंडरिया एसडीएम ने पकड़ा, अपने पक्ष में वोट कराने के लिए लाया गया था सामान
  • भगतपुर तिराहे पर पुलिस ने कार से बरामद की बांटने के लिए लाई गई शराब, तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार 

Dainik Bhaskar

Feb 03, 2020, 04:26 PM IST

कवर्धा. छत्तीसगढ़ में हो रहे पंचायत चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह से के हथकंडे अपना रहे हैं। सोमवार को हुए अंतिम चरण के मतदान से पहले कवर्धा में वोटरों को बांटने के लिए लाई गई साड़ी, बर्तन, कंबल और शराब भारी मात्रा में बरामद की गई है। पांडातराई क्षेत्र के दामापुर में रविवार देर रात जहां एसडीएम ने स्कॉर्पियो से इन सारे सामानों को जब्त किया। वहीं भगतपुर तिराहे पर एक कार से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

प्रत्याशी के समर्थक सहित सामान को पुलिस के हवाले किया गया

  1. पंडरिया एसडीएम प्रकाश टंडन ने बताया कि रविवार रात ग्राम पंचायत भगतपुर के कुछे गांवों में वोटिंग से पहले मतदाताओं को लालच देने की शिकायत मिली थी। इस पर एसडीओपी नरेंद्र वेंताल के साथ टीम ने दबिश दी। इस दौरान एक स्कॉपियो से बड़ी मात्रा में साड़ी, बर्तन, शराब और कंबल बरामद हुआ है। वोटर्स को प्रलोभन देने के लिए ये सामान बांटे जा रहे थे। पकड़े गए लोग प्रत्याशियों के समर्थक बताए जा रहे हैं। जब्त की गई सामग्रियों को पांडातराई थाने के सुपुर्द किया गया है। 

  2. चुनाव को प्रभावित करने बंंटवाई जा रही थी शराब

    वहीं पांडातराई थाना क्षेत्र के ही ग्राम भगतपुर तिराहे पर रविवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से शराब बरामद की। कार से 2 पेटी में 83 पौवा शराब बरामद हुई है। इस शराब को चुनाव को प्रभावित करने के लिए बांटने लाया गया था। पुलिस ने इस मामले में कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ग्राम रूसे निवासी दीप चंद्रवंशी (26), कवर्धा निवासी सौरभ शर्मा (26) और भारत सिंह कश्यप (23) शामिल हैं। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100