Wednesday, January 22, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Chhattisgarh panthi dance performers will perform in...

Chhattisgarh News In Hindi : Chhattisgarh panthi dance performers will perform in front of US President Trump | अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के सामने पंथी नृत्य पेश करेंगे सुकदेव, हैरतअंगेज करतब दिखाएगी उनकी टीम

  • राज्य से अहमदाबाद पहुंचा पंथी कलाकारों का दल 
  • पिछले 33 सालों से दुनिया के कई देशों में भी कर चुके हैं परफॉर्म

Dainik Bhaskar

Feb 23, 2020, 04:31 PM IST

रायपुर, मनीष मिश्रा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। 24 फरवरी को वह अहमदाबाद पहुंचेंगे। ट्रम्प के स्वागत में कई राज्यों के कलाकार लोक कला की प्रस्तुति देंगे। इनमें छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय जय सतनाम पंथी नृत्य दल का नाम भी शामिल है। ग्रुप के सुकदेव दास बंजारे के नेतृत्व में 12 डांसर्स की टीम पंथी नृत्य करेगी। सुकदेव और उनकी टीम 33 सालों से पंथी कर रही है। सुकदेव ने बताया, पहली बार 1987 में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की झांकी में परफार्मेंस देने का मौका मिला था। तब से अब तक 1 हजार से ज्यादा प्रस्तुति दे चुके हैं। विभिन्न राज्यों के अलावा साउथ अफ्रीका, इजिप्ट, तुर्की, रूस सहित चार देशों में हमने पंथी नृत्य किया है। 

शुरुआत में प्रस्तुति के बदले मिलते थे महज 100 रुपए
सुकदेव ने अंतरराष्ट्रीय पंथी नर्तक दुकालु राम और मिलापदास बंजारे से पंथी नृत्य सीखा है। उन्होंने बताया, 35 साल से पंथी नृत्य कर रहे हैं। पहले पूरी टीम को प्रस्तुति के बदले महज 100 रुपए मिलते थे। हमारी टीम में 12 लोग थे। तब सबके हिस्से में 10 रुपए भी नहीं आते थे। वक्त के साथ स्थिति भी बदली है। अब लोग सम्मानजनक राशि देते हैं।

जानिए पंथी नृत्य के बारे में
पंथी नृत्य छत्तीसगढ़ का फोक डांस है। ये ईश्वर की स्तुति में, गुरु घासीदास के जीवन चरित्र और उनके उपदेशों का वर्णन करने हेतु किया जाता है। नृत्य के दौरान मानव पिरामिड सहित कई स्टंटनुमा स्टेप किए जाते हैं। प्रस्तुति के दौरान झांझ, मंजीरा और ढोलक सहित कई पारंपरिक वाद्ययंत्र इस्तेमाल किए जाते हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100