- भिलाई स्थित बंगला, आयकर अधिकारियों ने शनिवार को कर दिया था सील
- डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या नहीं आईं सामने, रविवार को भी प्रदेश में कार्रवाई जारी
Mar 01, 2020, 12:30 PM IST
भिलाई. शहर में स्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया का घर शनिवार को आयकर अधिकारियों ने सील कर दिया था। देर रात सौम्या के पति सौरभ पहुंचे।
रविवार की सुबह उन्होंने पत्रकारों ने बताया कि उन्हें बिना जानकारी दिए यह कार्रवाई की गई है। अब हम घर खोलने को कह रहे हैं तो अधिकारी सही तरीके से बात नहीं कर रहे। मैंने, कॉल किया किसी अवध किशोर नाम के अफसर ने फोन उठाया, फिर किसी मंगल मूर्ती को दे दिया मैंने उनसे भी बात की तो उन्होंने किसी और अधिकारी से बात करवाने की बात कह दी यह अजीब है।
दरअसल शुक्रवार को ही आयकर की टीम सौम्या के घर पहुंची थी मगर घर लॉक होने की वजह से अंदर दाखिल नहीं हो सकी थी। दूसरी तरफ आयकर छापों को सियासी साजिश बताकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पार्टी के बड़े नेताओं से इस मसले पर चर्चा करने दिल्ली रवाना हो गए हैं।
आधे अफसर लौटे
रविवार को सीए कमलेश जैन और कुछ कारोबारियों के घर पर आयकर विभाग की केंद्रीय टीम ने जांच पूरी कर ली। विभाग के अफसर यहां से जरूरी दस्तावेज और जांच में इस्तेमाल की गई मशीने लेकर लौटते दिखाई दिए। पिछली सरकार में चीफ सेक्रेटरी रहे विवेक ढांड के घर पर भी जांच पूरी कर ली गई।
बिलासपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के ठिकानों पर अब भी जांच की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम या सोमवार सुबह तक आयकर अपनी जांच सभी जगहों पर पूरी कर लेगा। जिसके बाद आधिकारिक तौर पर जांच में मिली संपत्ति, दस्तावेजों को लेकर खुलासा किया जा सकता है।
अब तक यह हुआ
27 फरवरी की सुबह खबर आई कि केंद्रीय आयकर विभाग की टीम छत्तीसगढ़ के कारोबारी, नेता और अफसरों के ठिकानों पर जांच करने पहुंची है। टीम ने न स्थानीय आयकर के अफसरों को बताया न ही पुलिस को। टीम अपने साथ सीआरपीएफ के 250 जवान लेकर पहुंची थी।
टीम ने रायपुर मेयर एजाज ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, आईएएस अनिल टुटेजा, सीए अजय सिंघवानी, होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, मेयर के भाई अनवर ढेबर, डॉ. ए फरिश्ता, सीए संजय संचेती और सीए कमलेश जैन के 32 ठिकाने पर एक साथ छापे मारे थे। 4 दिनों से जारी इस कार्रवाई में कुछ और शराब कारोबारी व अधिकारियों के बंगलों की जांच की गई।