- पंचायत विभाग की सिफारिश के बाद लिया गया फैसला
- जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव 13 फरवरी को
Dainik Bhaskar
Feb 05, 2020, 06:56 PM IST
रायपुर. जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। बुधवार की शाम इसके आदेश जारी कर दिए गए। अब 14 फरवरी को यह चुनाव होगा। हाल ही में हुए नगर निगम चुनावों की तर्ज पर यह चुनाव भी जनता की बजाए जिला पंचायत सदस्यों पर टिका हुआ है। सदस्य अपने बीच से ही किसी को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी देंगे। इससे पहले यह वोटिंग 17 फरवरी को की जानी थी। पंचायत विभाग की सिफारिश के बाद यह बदलाव किया गया है।
नई समय सारिणी के मुताबिक जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की प्रकाशन की अधिसूचना 7 फरवरी को जारी की जाएगी, 7 फरवरी को ही निर्वाचन हेतु निर्वाचित सदस्यों को सूचना दी जाएगी। अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन 14 फरवरी को होंगे। इसी दिन अधिसूचना जारी होगी। 14 फरवरी को ही प्रथम सम्मेलन की सूचना जारी करने की तिथि तय की गई है। जिला पंचायत के प्रथम सम्मेलन का आयोजन 24 फरवरी को किया जाएगा।
Source link