- रायपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया बयान
- शराबबंदी की कमेटी की बैठक में नहीं आते विपक्ष के नेता उन्हीं को ठहराया को देरी का जिम्मेदार
Dainik Bhaskar
Feb 06, 2020, 03:39 PM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है प्रदेश में शराब दुकानों में अब अच्छी व्यवस्था की जाएगी। दुकानों पर अच्छे ब्रांड मिलेंगे। वह कांग्रेस दफ्तर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। मंत्री से पूछा गया कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी, तब शराब की दुकानों में चुनिंदा ब्रांड मिलने का मुद्दा उठाया जाता था। अब भी कई ब्रांड नहीं मिल रहे। इसके जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने कहा- हमें तो सरकार चलाने का अभी मौका ही नहीं मिला, जैसे ही सरकार बनी चुनाव आ गए, हम उसमें व्यस्त हो गए। अब हम देखेंगे- क्या बेचना है क्या नहीं, अच्छे ब्रांड मिलेंगे।
मंत्री से शराबबंदी पर भी सवाल किए गए। उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी आरएसएस के दिमाग से चलने वाली भाजपा की तरह नहीं है। हम लोगों के हिसाब से कोई भी फैसला करेंगे, उनकी राय का शामिल होना जरूरी है, इसलिए हम आकलन कर रहे हैं। शराबबंदी को लेकर सरकार ने कमेटी भी बनाई है, इसकी बैठक में भाजपा के नेता भाग नहीं लेते, इस पर कवासी लखमा ने कहा कि हम उन्हें पूरा वक्त दे रहे हैं। हम शराबबंदी जरूर करेंगे, चाहे कितना भी वक्त लगे, मगर सभी की सहमति से यह फैसला लेंगे।
Source link