Monday, December 23, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Fierce fire in bike showroom in Dhamtari...

Chhattisgarh News In Hindi : Fierce fire in bike showroom in Dhamtari | बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 40 से अधिक गाड़ियां पूरी तरह जल गईं

  • नगर क्षेत्र स्थित हर्ष मोटर में देर रात लगी आग, दो दमकलों ने कड़ी मशक्कत के पाया काबू
  • आग लगने के कारण का नहीं चल सका पता, शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

Dainik Bhaskar

Feb 02, 2020, 02:02 PM IST

धमतरी. शनिवार देर रात शहर के एक बाइक शोरूम में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर शोरूम में रखी करीब 40 बाइक पूरी तरह जल गईं। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि शार्ट सर्किट के चलते आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।

फायर ब्रिगेड साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 4 बजे बुझा सकी आग

  1. नगरीय थाना क्षेत्र में मोहन नहाटा का हर्ष मोटर के नाम से शाेरूम है। शोरूम में शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे अचानक आग लग गई। देर रात शोरूम से लपटें देख किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद तड़के करीब 4 बजे आग पर काबू पाया जा सका।

  2. हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाती, शोरूम में रखी बाइकें पूरी तरह जल चुकी थीं। बताया जा रहा है कि नई-पुरानी करीब 40 गाड़ियां जल गई हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। माना जा रहा है कि ये किसी की शरारत भी हो सकती है। फिलहाल नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो सका है।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100