Sunday, February 23, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Mahanadi Marathon, milind Soman also participated in...

Chhattisgarh News In Hindi : Mahanadi Marathon, milind Soman also participated in Balodabazar | महानदी मैराथन में मिलिंद सोमन ने लगाई दौड़, लोगों को किया सेहत के प्रति जागरुक

  • जिले के कसडोल इलाके में हुआ मैराथन का आयोजन 
  • भिलाई के रंजीत और केन्या की अलीसा ने जीती रेस 

Dainik Bhaskar

Feb 16, 2020, 07:46 PM IST

बलौदाबाजार. जिले के कसडोल इलाके में महानदी मैराथन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मॉडल, एक्टर और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमन मुंबई से यहां पहुंचे थे। उन्होंने न सिर्फ इस दौड़ में हिस्सा लिया, बल्कि लोगों को सेहतमंद रहने के तरीके भी बताए। मीलिंद ने लोगों से कहा कि जिंदगी में सेहत सबसे  कीमती चीज है, इसके लिए हर रोज कम से कम 15 मिनट जरूर निकालें। अगर आप सोचते है कि मेरी उम्र ज्यादा हो गई है तो आपको मै बता दूं कि दुनिया के मैराथन में भाग लेने वाले बुजुर्ग 106 साल के हैं, और वो भारत से ही हैं उनका नाम फौजा सिंह है। 
 

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता  पद्मश्री अनुज शर्मा भी पहुंचे। क्षेत्र की विधायक शकुंतला साहू ने भी यहां दौड़ लगाई और लोक कलाकारों के साथ डांस भी किया। मैराथन में 21 किलोमीटर की कैटेगरी में पुरुष वर्ग में रंजीत कुमार (भिलाई)  साइमन (केन्या) और युधिष्ठिर ने जीत हासिल की। महिला वर्ग में प्रथम आलीसा (केन्या),द्वितीय चेकलीन (केन्या)एवम तृतीय विमला पटेल रहीं। विजेताओं को 1 लाख,51हजार व 21 हजार रुपए का चेक और मेडल दिया गया। 10 किमी की कैटेगरी में विष्णु वीर सिंह, श्रवण कुमार व गुलाब चंद विजेता बने। इसी कैटेगरी में डिम्पल सिंह (लखनऊ),तेज सिंह साहू और सीमा को जीत मिली। कार्यक्रम के अंत में पतंगबाजी भी की गई। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k