बेलरगांव| ग्राम पंचायत बेलरगांव के सभा भवन में पहला सम्मेलन हुआ। महात्मा गांधी के पूजन के बाद शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हुआ। इसमें नवनिर्वाचित सरपंच उमेंद मरकाम(दीवान) को ग्राम पंचायत के सचिव भोलाराम साहू ने शपथ दिलाई। इसके बाद सुरेश प्रजापति, केशव साहु, पोखराज कशयप, शंकर देवागंन, अजब नेताम, जग्गू सोरी, उमेंद मरकाम, भोज कोर्राम, गितेश्वरी देवागंन, सीमा देवागंन, दुरपत नेताम, शकुंतला साहू एवं सभी पंचों को सरपंच उमेंद मरकाम ने गोपनीयता का शपथ दिलाई। कार्यक्रम में दऊवालाल देवागंन, कैलाश प्रजापति, शेखर आड़ील, अनिल साहू, हेमलता प्रजापति आदि उपस्थित थे।
पंचायात सचिव ने दिलाई सरपंच को शपथ
नगरी| ग्राम सांकरा के मानस भवन में ग्राम स्वराज उत्सव ग्राम पंचायत का पहला सम्मेलन हुआ। इसमें सरपंच, पंच को सचिव बिंदेश्वर यादव ने शपथ दिलाई। सम्मेलन में सरपंच शशी धु्व, पूर्व सरपंच सती मरकाम, पूर्व उपसरपंच हरीश साहू,समस्त नवनिर्वाचित पंचगण,पूर्व पंच, अजीत वर्मा,धनेश साहू,दुष्यंत साहू, राजू पटेल,हरी भंड़ारी, युवराज पटेल, ईश्वर मत्स्यपाल आिद शामिल हुए।
Source link