- खरसिया क्षेत्र के बरगढ़ गांव में देर रात हुआ हादसा, एक ट्रक के चालक व खलासी की हालत गंभीर
- फैक्ट्री से कोयला लेकर बिलासपुर जा रहा ट्रक सामने से आ रहे चना चुनी भरे दूसरे ट्रक से टकराया
Dainik Bhaskar
Feb 25, 2020, 09:46 AM IST
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोमवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में अाग लग गई और विस्फोट शुरू हो गया। एक के बाद एक हुए कई विस्फोट में दो लोेगाें की जिंदा जलने से मौत हो गई। उनकी पहचान ट्रक के चालक व खलासी के रूप में हुई है। वहीं दूसरे ट्रक के चालक और खलासी भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उन्हें निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के बरगढ़ गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, खरसिया के देहजरी स्थित केएल एनर्जी कंपनी से ट्रक में कोयला लेकर चालक जिबरील अंसारी और खलासी जसमुईदीन अंसारी सोमवार देर रात बिलासपुर जाने के लिए निकले थे। अभी वे बरगढ़ गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से चना चुनी भरकर आ रहे दूसरे ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकाें में आग पकड़ ली। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके साथ ही दोनों ट्रकों में विस्फोट शुरू हो गया।
अचानक आग और विस्फोट होते देख आसपास के लोग वहां से भाग कर दूर हटे और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचती दोनों ट्रक जलकर खाक हो चुके थे। इस दौरान कोयला लदी ट्रक का चालक जिबरील अंसारी और खलासी जसमुईदीन अंसारी सीट पर बैठे-बैठे ही जिंदा जल गए। वहीं दूसरे ट्रक के चालक रामेश्वर भारद्वाज और खलासी भूषण भरद्वाज गंभीर रूप से झुलस गए हैं। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Source link