साजा क्षेत्र के गाड़ाडीह धान खरीदी केंद्र में अवैध धान खरीदी का मामला सामने आया है। 16 फरवरी की रात्रि में 10 बजे कोचियों के अवैध धान को समिति में खपाने की योजना थी। ग्रामीणों द्वारा जानकारी पर अधिकारी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार ने कार्रवाई की। तहसीलदार साजा ने छापा मारकर धान को खाली करते माजदा वाहन क्र सीजी 04 जे बी 4910 को जब्त किया गया। जब्त वाहन को परपोड़ी थाने में रखा गया है।
सेवा सहकारी समिति गाड़ाडीह में आधी रात को परसबोड़ के जयचंद नामक व्यवसायी को अपने धान को अवैध रूप से खपाने के दौरान किसानों ने रंगे हाथ पकड़ने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में सेवा सहकारी समिति गाड़ाडीह के अध्यक्ष, समिति प्रबंधक व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही तहसीलदार साजा आधी रात मौके पर पहुंचे व कार्रवाई करते हुए व्यवसायी जयचंद के माजदा को जब्ती बनाकर परपोड़ी पुलिस को सौंप दिया। तीन माजदा में भरकर रखे हजारों कट्टा धान को कम्प्यूटर में डाटा एंट्री कर सील कर दिया गया है। आरोप है कि गाड़ाडीह समिति के कर्मियों की मिलीभगत से व्यापारियों का धान खरीदा जा रहा था।
तहसीलदार ने मांगे आवक-जावक के दस्तावेज: मौके पर तहसीलदार द्वारा कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाया गया है। कार्यवाही में अवैध रूप से धान कट्टा खाली करते पाए जाने की बात सामने आई है। फड़ प्रभारी गजाधर सिंह ने बयान देते हुए कहा कि बाबा रामदेव राइस मिल को दिया गया धान है। मिल के खराब धान की शिकायत के कारण वापस आया धान ही है। तहसीलदार ने पूछा कि जावक कागजात में वाहन क्रमांक सीजी 08 बी 2334 दर्ज है। फड़ प्रभारी वर्मा ने स्वतः रात में धान खाली होने की बात कही है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
इसी खरीदी केन्द्र में अवैध धान खपाने की तैयारी थी।
Source link