Sunday, September 8, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Sakti News - chhattisgarh news complaint of...

Chhattisgarh News In Hindi : Sakti News – chhattisgarh news complaint of pumping water in petrol in kanchanpur vandalized pump administration seals pump | कंचनपुर में पेट्रोल में पानी मिलाने की शिकायत पंप में तोड़फोड़, प्रशासन ने किया पंप को सील


{मौके पर पेट्रोल डलवा रहे लोगों ने भी गाड़ी में डलवाने से पहले बोतल में लिया तो पानी बैठ गया नीचे

कंचनपुर स्टेट पेट्रोल पंप में उस समय बवाल मच गया जब लोगों की गाड़ियां चलनी बंद हो गई और पता चला कि पेट्रोल में पानी भारी मात्रा में मिलाया गया है। पेट्रोल पंप संचालक पर कार्यवाही की मांग को लेकर आक्रोशित हो गए और पेट्रोल पंप के सामने चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई। तहसीलदार की उपस्थिति में पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है।

आनंद अग्रवाल का कंचनपुर में पेट्रोल पंप है। इस पंप में शनिवार को लोग पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचे। यहां से पेट्रोल डलवाकर लोग अपनी गाड़ियों में चले गए, किंतु कुछ किमी दूर जाने पर गाड़ियों में समस्याएं आने लगी। गाड़ियों के बंद होने पर लोगों को आश्चर्य हाेने लगा कि गाड़ी में पेट्रोल होने के बाद भी आखिर गाड़ी बंद क्यों हो जा रही है, इसके बाद लौट लौटकर लोग पेट्रोल पंप पहुंचने लगे। धीरे- धीरे पंप में भीड़ बढ़ गई अधिकांश लोगों की यही शिकायत थी कि उनकी गाड़ी में पेट्रोल है तो बंद क्योें हो रही है। लोगों ने पेट्रोल पंप संचालक पर पेट्रोल में पानी मिलाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। इसे देखकर पेट्रोल लेने पहुंचे लोगों को भी आशंका होने लगी। इसलिए लोगों ने गाड़ी में पेट्रोल डलवाने से पहले बॉटल में पेट्रोल लिया तो बॉटल में पेट्रोल के नीचे तरल पदार्थ अलग बैठ गया, जिसे लोगों ने पानी बताया और इसके बाद पेट्रोल पंप में पानी मिलाने की बात फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते दर्जनों बाइक मालिक पेट्रोल पंप में अपने वाहन खड़े कर दिए और कार्यवाही की मांग को लेकर डटे रहे।

संचालक: बाजू में तालाब वहां से आया होगा पानी

पेट्रोल पंप संचालक आनंद अग्रवाल का इस संबंध में अजीब तर्क है। उनका कहना है कि पंप के पास ही तालाब है, उसमें से पानी आया होगा। यह बात इसलिए गले नहीं उतरती क्योंकि पेट्रोल तो तजमीन के अंदर टंकी में भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि कंपनी से 10 प्रतिशत एथेनॉल पेट्रोल में मिलकर आ रहा है यदि इसमें थोड़ा सा भी पानी मिल जाता है, तो पूरा एथेनाल पानी का रूप ले लेता है।

पंप की जांच करने आज आएगी बिलासपुर रायपुर से कंपनी की टीम

सहायक खाद्य अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि पेट्रोल में पानी कहां से आया इसकी जांच करने के लिए रविवार को बिलासपुर और रायपुर से आयल कंपनी के अधिकारियों की टीम जांच करने के लिए आएगी।

प्रशासनिक अफसर पहुंचे

राजस्व अधिकारी तहसीलदार बी एक्का एवं नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। खाद्य अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने भी पहुंच कर जायजा लिया।

पंप काे किया गया है सील: तहसीलदार

क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों की हो जांच

आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों के समक्ष मांग रखी कि क्षेत्र में कई पेट्रोल पंप संचालित हो रहे हैं वहां पर आए दिन शिकायत मिलती है कि मिलावटी पेट्रोल बेचा जा रहा है बीच-बीच में पेट्रोल की जांच होती रहनी चाहिए। आज कंचनपुर स्थित पेट्रोल पंप के बारे में भले ही मिलावट उजागर हो चुकी है लेकिन क्षेत्र में स्थित सभी पेट्रोल पंपों में निरंतर मिलावट की जांच होनी चाहिए।

मशीन में की तोड़फोड़

पेट्रोल में पानी मिले होने का आरोप लगाते हुए लोगों ने न केवल हंगामा किया बल्कि आक्रोशित लोगों पेट्रोल पंप में लगी हुई मशीनों में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी। पंप में हंगामा बढ़ने पर संचालक ने पुलिस को सूचना दे दी। एसडीओपी शोभराज अग्रवाल मौके पर पहुंचे और उत्पन्न हो रही चक्का जाम की स्थिति को संभाला तथा लोगों को समझाइश दी। आक्रोशित लोगों ने कहा कि पानी मिले हुए पेट्रोल से उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है ।

पंचनामा की कार्रवाई करते राजस्व विभाग के अधिकारी।

पेट्रोल लेकर प्रदर्शन करते गाड़ी चालक।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k