रायगढ़ से धरमजयगढ़ तक तीन महीने के भीतर दूसरी बार सड़क की मरम्मत होगी। इस पर साढ़े पांच करोड़ रुपए खर्च होंगे। सरकार से मंजूरी के बाद पीडब्ल्यूडी ने टेंडर जारी किया है। नवंबर में रायगढ़ से घरघोड़ा तक एनुअल मेंटेनेंस के तहत मरम्मत कराई थी। 1 करोड 10 लाख रुपए में इसके मेंटेनेंस के लिए सरकार ने स्वीकृति दी थी लेकिन इस बजट में जिले के सभी सड़कों का मेंटेनेंस करना था। एनुअल मेंटेनेंस में धरमजयगढ़ के साथ रायगढ़-नदीगांव, रायगढ़-सक्ती की सड़क का मरम्मत भी कराई गई थी। अब रायगढ़- बाकारुमा तक 107 किलोमीटर की सड़क में से 20 किलोमीटर मरम्मत कराने की तैयारी है।
बजट कम इसलिए कामचलाऊ मरम्मत होगी- विभाग को बजट कम मिला है। सिर्फ साढ़े पांच करोड़ रुपए में 20 किलोमीटर तक मरम्मत होनी है। अफसर ही कह रहे हैं कि इतने रुपए से सिर्फ गड्ढे भरकर डामर की एक परत चढ़ाई जा सकेगी। सड़क पर ट्रैफिक ज्यादा है, भारी वाहन भी गुजरते हैं, ऐसे में इस तरह की मरम्मत ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगी और सड़क कुछ दिनों में ही खराब हो जाएगी।
आर के खाम्बरा, ईई, पीडब्ल्यूडी
Source link