सिर्री| आईटीआई में अंकसूची बांटी गई। अंकसूची वितरण समारोह में इसके पहले के बैच में प्रशिक्षण लेने वाले भी आए। मुख्य अतिथि सिर्री के पंच अमरजीत सिंह गुरुदत्ता रहे। अध्यक्षता प्राचार्य जयंत साहू ने की। पूर्व उपसरपंच विश्राम सिन्हा, पत्रकार खेमन देवांगन अतिथि बनाए गए। इस अवसर पर अतिथियों ने कोपा में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से कहा कि वे सिर्री के आईटीआई केंद्र का लाभ लेते हुए आगे बढ़ें। अब सिर्री केंद्र के युवा भी ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत लाकर ऊंचाइयों काे छुएं। इस दौरान आईटीआई केंद्र के पूर्व कोपा के और वर्तमान बच्चे मौजूद रहे।
Source link