अंबिकापुर| प्रेमनगर के बालक और बालिका हायर सेकंडरी स्कूल का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का ग्राम पंचायत नमना में आयोजन किया जा रहा है।
सरपंच उजियार सिंह ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर जीवन को सफल बनाने का मार्ग तैयार होता है। उन्होंने विशेष शिविर के लिए नमना का चयन किए जाने पर आभार प्रकट किया।
पूर्व सरपंच शंकर सिंह उर्रे ने शिवरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में भाग ले रहे छात्र भाग्यवान है जिन्हें जीवन में सफलता पाने का गुर सिखाया जा रहा है। शिविर 75 स्वयं सेवक भाग ले रहे हैं। शिविर में स्वयं सेवकों ने नरवा, गरवा, घुरुवा और बाड़ी थीम के अलावा स्वच्छता अभियान पर काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के जरिए नशामुक्ति और अंधविश्वास के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य रामजी लहरे, आरबी सिंह, ललित कुमार रात्रे, विनोद कुमार, धर्मेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच शिव कुमारी, कलम सिंह सर्वटे, शंकर सिंह, आई अंसारी, रमेश जायसवाल आदि शामिल हुए।