जगदलपुर| नगरनार इस्पात संयंत्र के लिए तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों ने चार सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि नए भू-अधिग्रहण अधिनियम 2013 के मुताबिक प्रभावितों को मुआवजा और पुनर्वास का फायदा देने के साथ ही रोजगार देने की मांग की है। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि धनपुंजी में जो जमीन अधिग्रहित की गई है, उसमें से एक हिस्से में आवासीय कॉलोनी का प्रस्ताव रखने की मांग के साथ ही उन्होंने कहा है कि भूमि अधिग्रहण नहीं करने की स्थिति में सरकार जमीन किसानों को वापस करे। अगर वे ये मांगें मानने को तैयार हैं तो ग्रामीण अपनी जमीन देने को भी तैयार हैं। मालूम हो कि तीसरे चरण के अधिग्रहण में 170.26 हेक्टेयर जमीन को लिया जाना है। इसमें से 20.28 हेक्टेयर जमीन में आवासीय कॉलोनी बनाने कहा है। इसके अलावा सीएसआर मद से धनपुंजी में पूरा विकास करने की मांग भी उन्होंने की है। ग्रामीण तुलसीराम देवांगन, मनोज, मोतीराम, खगेश्वर, रामनारायण, रामेश्वर, भोलानाथ, र|ा सहित अन्य ने बताया कि जमीन अधिग्रहण को लेकर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।