पुल निर्माण के लिए क्रेन से गटर को उठाकर पिल्लर पर रखा जा रहा।
कोंटा| कई वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसे कोंटा ब्लाॅक में बहुत जल्द शबरी नदी पर पुल बनकर तैयार हो जाएगा। लंबे समय के बाद सोमवार से ठेकेदार ने गटर लॉन्चिंग का काम शुरू किया। इसके तहत दो बड़ी क्रेनों को तेलंगाना से मंगवाया है, जिसके सहारे पुल का निर्माण किया जाएगा। इस निर्माण को पूरा करने के लिए क्रेन से गटर को उठा कर पिल्लर पर रखा जा रहा है। एक गटर का वजन 40 टन है।
गौरतलब है कि कोंटा का अधिकतर हिस्सा ओडिशा, आंध्रप्रदेश व तेलंगाना के सरहदी इलाके से जुड़ा हुआ है। कोंटा के लोग व्यापारिक और अन्य कार्यों के चलते यहां आते-जाते रहते हैं। खासकर कोंटा से लगे ओडिशा से बड़ी संख्या में आदिवासी व बंगाली पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश व तेलंगाना काम के तलाश में अक्सर जाते हैं। अब कोंटा व ओडिशा के मोटू के मध्य शबरी नदी पर पुल बनने से क्षेत्र के जनता को काफी सहूलियत होगी व क्षेत्र में व्यापार बढ़ने से रोजगार भी मिलने लगेगा।
Source link