Saturday, March 15, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Sukma News - chhattisgarh news two semi...

Chhattisgarh News In Hindi : Sukma News – chhattisgarh news two semi final matches of the tournament between jaipur and bengal and mp and hyderabad teams today | जैपुर व बंगाल और एमपी व हैदराबाद टीमों के बीच आज टूर्नामेंट के दो सेमी फाइनल मैच

अंतरराज्यीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

युवा जागृति क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय बलिराम यादव स्मृति अंतरराज्यीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन मिनी स्टेडियम में पारादीप ओडिशा और हैदराबाद इलेवन के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने पारादीप ओडिशा की टीम को हराकर टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबले में जगह बनाई।

इससे पहले पहले खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीतकर जैपुर, बंगाल और एमपी इलेवन ने पहले ही सेमी फाइनल मैच में जगह पक्की कर ली है। आज जैपुर व बंगाल के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल और एमपी और हैदराबाद इलेवन के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल
मैच खेला जाएगा।

गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पारादीप ओडिशा की टीम 19.4 ओवर में 127 रन ही बना पाई। सलामी बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मध्यम क्रम के बल्लेबाजों की अच्छी बेटिंग के बावजूद पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर से पहले ही
ऑल आउट हो गई।

संजीव व चांदपासा की साझेदारी रही मजबूत

जीत के जरुरी लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज संजीव रेड्‌डी व चांदपासा ने पहले विकेट के लिए 88 रनों को साझेदारी की। संजीव ने 28 गेंदों पर 46 रनों की शानदार पारी खेली। चांदपासा ने 29 गेंदों पर 32 रन बनाए। हैदराबाद की टीम ने 14.1 ओवर में ही जीत के लिए जरुरी 128 रन बना लिए। 28 गेंदों पर 46 रनों की शानदार पारी खेलने वाले हैदराबाद टीम के सलामी बल्लेबाज संजीव रेड्‌डी मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके व 2 शानदार छक्के लगाए।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k