मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरएस सिंह ने बताया कि सरकार इलाज के लिए अंत्योदय और प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख एवं शेष अन्य सभी कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रुपए का सालाना पैकेज दे रही है।
इसके तहत इलाज सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही होगा। उन्होंने बताया कि डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 140 से अधिक बीमारियों के पैकेज को केवल शासकीय अस्पतालों के आरक्षित किया गया है। वहीं अब मरीज व उनके परिजनों को अस्पताल में भर्ती होने पर राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड लेकर आना होगा।