सरकारी पशु चिकित्सालय में पदस्थ ड्रेसर भान सिंह तोमर ने बैंक खाते से 1,94000 रुपए निकाले जाने की शिकायत एसपी से की है। उन्होंने बताया कि एसबीआई बैकुंठपुर में खाता है। 9 फरवरी को सूरजपुर के पीएनबी के एटीएम से 27000 रुपए निकाले थे। इसके बाद खाते में 1,94875 रुपए बचे थे। 18 फरवरी को पैसा आहरण करने पहुंचा तब पता चला कि मेरे खाते में सिर्फ 875 रुपए बचे हैं। बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया तब पता चला कि 13 को 80 हजार, 14 को 80 हजार , 15 को 34 हजार रुपए निकाले गए हैं। जबकि खाते से पैसे निकालने का मैसेज मोबाइल पर नहीं आया है। इसके बाद उसने शिकायत की।