स्थानीय कन्या शाला में गुरुवार को हाई स्कूल व हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी व शिक्षा गुणवत्ता को लेकर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा संभाग के कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें हाई स्कूल व हायर सेकंडरी की परीक्षा व परिणामों को लेकर चर्चा हुई। संयुक्त संचालक के कुमार ने परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए प्राचार्यों को निर्देश देते हुए बच्चों के कॅरियर काउंसलिंग के बारे में समझाइश दी। वहीं शासन की विभिन्न योजनाएं बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संस्था के शिक्षकों-कर्मचारियों का समय पर वेतन, पेंशन, न्यायालयीन प्रकरणों, विभागीय जांच प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान आशीष दुबे, ब्रजेश पांडेय, वीके रॉय, सुरजपुर शैक्षणिक जिले के सहायक संचालक, जिले के सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, 154 प्राचार्य व बीआरसी उपस्थित रहे।
Source link