सप्ताह भर के भीतर लगातार एक ही स्थान पर हथियारबंद सशस्त्र नकाबपोश कबाड़ चोरों ने तीसरी बार लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद भी पुलिस आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।
शुक्रवार की रात दस से पन्द्रह की संख्या में पहुंचे नकाबपोश लुटेरों ने रेंड नदी स्थित एसईसीएल के फिल्टर प्लांट के इंटकवेल में धावा बोलकर वहां मौजूद ठेकाकर्मी शोभित राम व दीपक को गाली गलौज करते दोनों को कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद शोभित का वीवो एंड्रॉइड मोबाइल लूट लिया और ट्रांसफार्मर व पम्प में लगी पचास मीटर केबल काट ले गए। जिसकी कीमत करीब 60 हजार से अधिक बताई गई है। घटना की सूचना पर बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और ठेका कर्मियों से पूछताछ की है। बताया जाता है कि इंटक वेल गोरखनाथपुर रेड नदी के किनारे है। सुनसान जगह होने व एसईसीएल प्रबंधन द्वारा लगातार वारदात के बाद भी सुरक्षा के लिए ठोस व्यवस्था नहीं करने से कबाड़ चोरों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई प्रभावित हो रही है। प्रबंधन को भी केबल चोरी से क्षति उठानी पड़ रही है। इसके पूर्व 24 व 30 जनवरी को ठेकाकर्मियों से मोबाइल व नगदी लूटकर भाग निकले थे।
कबाड़ियों के इशारे पर हो रहीं वारदातें
दो घटनाओं के बाद पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात कबाड़ चोर लुटेरों के खिलाफ लूट चोरी जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद उसी रात फिर कबाड़ियों ने वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार इन वारदातों में एक स्थानीय व एक सूरजपुर क्षेत्र के कबाड़ी की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। चोरों को थाने के कुछ बदनाम पुलिसकर्मियों का साथ मिलने की चर्चा है।