महंगई| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर के सभा कक्ष में आरकेएसके योजना के तहत सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज और स्वास्थ्य विभाग की ओर से चकेरी, परसा, साल्ही, शायर, कुमडेवा गांव की 40 मितानिनों को प्रशिक्षण दिया गया।
इसमें राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के 6 घटकों पोषण, यौन, प्रजनन, स्वास्थ्य, असंचारी रोग, मादक पदार्थों का दुरुपयोग, लिंग आधारित हिंसा, मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान बताया कि 10 से 19 वर्ष आयु के किशोर-किशोरियों को समग्र स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने प्रारंभ किया है। आरकेएसके की ओर से प्रत्येक गांव के लक्षित आयु समूह को संगठित करके समुदाय में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन प्रत्येक तीन माह में एक बार हर पंचायत में संपन्न कराया जाएगा। जिसके माध्यम से गांव के सभी वर्गों के लोगों को किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ डॉक्टर एआर जयंत, बीपीएम भानेश, गौरव, अनिल महतो, कन्हाई राम बंजारा, पिंकी राजवाड़े उपस्थित रहीं।