Monday, December 23, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Surajpur News - Villagers hand over...

Chhattisgarh News In Hindi : Surajpur News – Villagers hand over police to those who steal in school | स्कूल में चोरी करने वालों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

सूरजपुर| शुक्रवार की रात प्राथमिक शाला के स्मार्ट कक्ष का ताला तोड़कर टीवी समेत अन्य सामान चोरी करने के मामले मेें ग्रामीणों ने पिता सहित उनके दो बेटाें को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी विद्यालय से सौ मीटर दूरी पर ही निवास करते हैं। मालूम हो कि शुक्रवार की रात स्कूल के स्मार्ट क्लास के दरवाजे का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने एक एलईडी टीवी, दो पेन ड्राइव, दो कैरम बोर्ड, एक कनेक्शन बोर्ड, एक राउंडिंग चेयर, दो दरी, तीन टाटपट्टी को चोरी कर लिया था। सामान की कीमत 26 हजार रुपए आंकी गई है। जिस पर स्कूल के शिक्षक गौतम शर्मा ने कोतवाली में शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर ही रही थी कि गांव के जागरूक ग्रामीणों ने स्कूल में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पिता और उसके दो पुत्रों को पकड़ लिया। स्कूल से 100 मीटर की दूरी पर रहने वाले चोरों के पास से ग्रामीणों ने चोरी का सामान बरामद कर कोतवाली पुलिस को सौंपा। पुलिस ने स्कूल में चोरी करने के मामले मे पिता कमला सोनवानी सहित दो पुत्र जमुना और सुरजन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100