मस्तूरी| शासकीय पातालेश्वर कॉलेज में आनंद मेले का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में उद्यमिता का सृजन करना था। इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ. मंजू त्रिपाठी ने किया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने 20 से अधिक स्टाल लगाए। जिसमें भेल, चाट, गुलाबजामुन के अलावा छत्तीसगढ़ के व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गए। जिसमें छात्र-छात्राओं ने व्यंजनों का लुत्फ उठाया। साथ ही साथ छात्र छात्राओं के अभिभावक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रोफेसर डॉ. बी एल मंडलोई, नवीन रेलवानी, डॉ. किरण ठाकुर, डॉ. दुर्गा वाजपेयी, डॉ. सुजाता सेमुअल, नीता जौहर, कांति अंचल आदि का योगदान रहा। आनंद मेले में प्रथम स्थान अभिषेक मौर्य की टीम रही। जिनकी टीम ने सबसे चटपटे व लजीज व्यंजन तैयार कर सबसे ज्यादा की बिक्री की। राहुल श्रीवास्तव वैभव बेन, जयंत पटेल शुभम सिंह, पवन, वर्षा पात्रे, धनेश्वर साहू, गोकुल, विक्रम, विकास मधुकर, भगवती साहू, अजय साहू, विवेक राय, वाशु, अनिल, अमित, लाला आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।
Source link