तार्रीभरदा. छोटापारा कपरमेटा स्कूल देखने पहुंचे शिक्षक व बच्चे।
तार्रीभरदा| शासकीय प्राथमिक शाला छोटापारा कपरमेटा में संकुल केन्द्र दर्रा व संकुल केन्द्र सोरर के शिक्षकों सहित बच्चों ने शालेय गतिविधियों का अवलोकन किया। संकुल समन्वयक बीआर साहू व लोकनाथ पवार के नेतृत्व में शिक्षकों एवं बच्चों ने स्मार्ट क्लास में एलईडी के माध्यम से पढ़ाई को देखा। परिसर की गणितीय आकृतियां, किचन गार्डन, कम्प्यूटर कक्ष को देखा। सहायक शिक्षक षडप्रकाश किरण कटेन्द्र ने शिक्षकों को खेल- खेल में विषयों से संबंधित शैक्षिक खेल दिखाए। कबाड़ से विषय आधारित शिक्षण सामाग्री निर्माण कर बताया। माध्यमिक शाला दुपचेरा के शिक्षक नरेन्द्र साहू ने शाला की स्वच्छता शैक्षिक वातावरण व जन सहयोग की सराहना करते हुए अपनी संकुल के शालाओं के लिए अनुकरणीय बताया। इस दाैरान शाला में सहायक शिक्षक केवलराम मंडावी, परदेशी राम विश्वकर्मा मौजूद थे।
Source link