शासकीय प्राथमिक शाला छोटापारा कपरमेटा में संकुल केन्द्र देवारभाट के शिक्षकों सहित विद्यार्थियों ने शालेय गतिविधियों का अवलोकन किया। देवारभाट के संकुल समन्वयक एलआर ठाकुर के नेतृत्व में शिक्षकों ने शाला परिसर की आकर्षक गार्डनिंग, किचन गार्डन एवं स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया। सहायक शिक्षक षडप्रकाश किरण कटेन्द्र ने बच्चों को तर्क एवं विज्ञान से संबंधित जादू के खेल दिखाए। कबाड़ से सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण करना एवं खेल-खेल में गणित बनाना सिखाया कम्प्यूटर कक्ष में गोपेश्वर महादेव ने कम्प्यूटर पर वर्ड फाँट में लिखना बताया। इस दौरान प्रधानपाठक आरआर गंजीर, सहायक शिक्षक केवल राम मंडावी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष परदेशी राम विश्वकर्मा, गंगदेव राम सोरी, प्यारी राम तारम, दीपेश सोरी आदि उपस्थित रहे।