खरोरा. थाने में पंचायत चुनाव के लिए तैयारी का जायजा लेते अफसर।
खरोरा| पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक कराने जहां चुनाव आयोग ने तैयारी कर ली है। वहीं खरोरा पुलिस ने भी शांति व्यवस्था कायम कर चुनाव कराने कमर कस ली है। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण चुनाव में सोमवार को तिल्दा ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच से लेकर जनपद व जिला पंचायत के सदस्यों का चुनाव ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता करेंगे।
इसके लिए निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव कार्य मे लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर तैयारी पूरी कर ली गई है। खरोरा थाना अंतर्गत आने वाले पंचायतों में चुनाव कार्य को शांति पूर्वक कराने पुलिस ने एसएसपी आरिफ शेख के निर्देशन में 08 दस्ते तैनाती कराए गए हैं। थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्र को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त बल लगाया गया है। वहीं ग्राम कोटवारों का सहयोग लेकर पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक निपटाया जाएगा। चुनावी कार्य में बाधा डालने वालों को हिदायत देते कहा कि पर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपद्रवियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों अौर उनके समर्थकों से संयम बरतने को कहा गया है।
Source link