Thursday, December 26, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Tilda News - chhattisgarh news asphaltization started...

Chhattisgarh News In Hindi : Tilda News – chhattisgarh news asphaltization started when gauravpath became president 15 years ago | 15 साल पहले बनवाया गौरवपथ अध्यक्ष बनीं तो डामरीकरण शुरू


15 साल पहले बने गौरवपथ का डामरीकरण का काम शुुरू हुआ।

राजिम| नगर पंचायत राजिम में शुक्रवार को गौरव पथ पर डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया। विदित हो कि विगत 15 वर्ष पूर्व नगर पंचायत राजिम की तत्कालीन अध्यक्ष रेखा सोनकर द्वारा गौरव पथ का निर्माण कराया गया था लेकिन इन 15 वर्षों में गौरव पथ की हालत खस्ता हो गई थी। अब रेखा सोनकर के पुनः नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद गौरव पथ पर डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है।

रेखा जीतेंद्र सोनकर ने प्रदेश के गृह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं विधायक अमितेश शुक्ल से गौरव पथ का डामरीकरण करवाने की मांग की थी, इस पर तत्काल ताम्रध्वज साहू ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया था। इसके बाद तत्काल गौरव पथ का डामरीकरण प्रारंभ हो गया है। डामरीकरण कार्य प्रारंभ होने के अवसर पर रेखा सोनकर, कांग्रेस नेत्री रोशनी गोस्वामी, जिला भाजपा गरियाबंद के पूर्व उपाध्यक्ष जीतेंद्र सोनकर, लाला साहू , पार्षद टंकू सोनकर, अरविंद यदु, उत्तम निषाद आदि उपस्थित थे।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100