Friday, December 27, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Tilda News - chhattisgarh news decided to...

Chhattisgarh News In Hindi : Tilda News – chhattisgarh news decided to take action on selling and drinking liquor | शराब बेचने-खरीदने, पीने-पिलाने वालों पर कार्रवाई का निर्णय लिया

खरोरा| ग्राम खपरी भैसा में अवैध शराब बेचे जाने, शराबियों, जुआ एवं सट्टेबाजी के चलते ग्रामीण परेशान थे। कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व पूर्व जनपद पंचायत तिल्दा के अध्यक्ष वेदराम मनहरे अौर नवनिर्वाचित सरपंच अशोक वर्मा से शिकायत की। इसी के चलते मंगलवार को ग्राम में मुनादी कर जन चौपाल लगाई गई। इस दौरान महिलाएं, युवा, ग्राम विकास समिति के अलावा पंच अौर ग्रामीण उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों के बीच महिलाओं ने शराब बेचने-खरीदने, पीने-पिलाने वालों के अलावा जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

वहीं युवाओं ने गांव में गांजा अौर शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही। ग्राम विकास समिति के लोगों का कहना था कि गांव को पूर्ण रूप से नशामुक्त गांव बनने के अलावा जुआरियों अौर सटोरियों पर लगाम लगाई जाए। लोगों ने अवैध शराब बेचने वालों के साथ-साथ चौक-चौराहों पर नशा करने वालों के खिलाफ गांव में ही सबक सिखाने अौर नहीं मानने पर पुलिस के हवाले करने की बात कही।

सबकी राय के बाद निर्णय लिया गया कि शराबियों को गांव में चौक-चौराहे पर शराब पीते पाए जाने अौर जुआ खेलने पर पहले समझने एवं नहीं मानने पर अर्थ से दण्डित किया जाएगा। इसके बाद भी नहीं माने तो पुलिस के हवाले करने का निर्णय लिया गया। चौपाल में
सरपंच अशोक वर्मा, आत्मा वर्मा, द्वारिका वर्मा, भाव दास छतर, साध राम, आत्मा सतनामी,
मदन, हट्टे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100