नगर में होली के पर्व को शांति और सद्भावना के साथ मनाने के लिए तिलक नगर थाना के थाना प्रभारी शरद कुमार चंद्रा द्वारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक ली गई। जिसमें नगर के समस्त जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के भी नवनिर्वाचित सरपंच एवं जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ ग्रामीणों को इस बैठक में आमंत्रित किया गया था।
शरद कुमार चंद्रा ने लोगों को शांति के साथ त्योहार मनाने का आग्रह किया। पुलिस सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। तेज आवाज या शोर न करें अभी परीक्षा चल रही है। मुखौटे न लगाएं। किसी के शरीर को नुकसान न पहुंचाएं। बैठक में आए बीएमओ सिन्हा ने कहा कि शांति के साथ और अच्छे रंगों का होली खेलें। किसी को रंग से भी एलर्जी होती है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ स्वच्छ रहें, लोगों से दूरी बनाए रखें और हाथ दिन में जितनी ज्यादा बार धोया जा सके हाथ जरूर धोएं। बैठक में विशेष रुप से अतिरिक्त पुलिस अधिकारी जेपीएन सिंह, प्रशिक्षुक डीएसपी पारुल अग्रवाल, सीएमओ गोवर्धन डहरिया, राजेंद्र पांडे सीईओ, जिला सरकारी अस्पताल डॉ सिन्हा कॉसलेस पैकरा, राम पंजवानी, विकास चोखानी शंकर लाल वर्मा, रनेंद्र सेठिया, राज भूषण सिंह, पार्षद मनोज निषाद, सतीश निषाद एवं नगर व आसपास के ग्रामीण अंचल से लगभग सभी नवनिर्वाचित पंच सरपंच कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे हुए थे।
पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाने अपील की
तिल्दा नेवरा| गांधी चौक की होलिका दहन समिति लोगों को होली में पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान देते हुए लकड़ी काट कर उसे जलाने से रोक रहे हैं। उसके स्थान वृक्षारोपण करने और उसकी जगह गोशाला से कंडे लाकर जलाने के लिए कहा जा रहा है। समिति के सदस्यों ने कहा कि इससे गोशाला की गोमाता के चारे के लिए आर्थिक लाभ होगा। इस अपील का असर दिख रहा है। समिति लगातार सभी लोगों को जागरूक कर रही है।
शांति बेठक में थानापर परिसर में मौजूद नागरिक।
Source link