प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुखबीर की सूचना पर रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर घेराबंदी कर आरोपी
राजेश उर्फ सोमू निषाद चमन चौहान निवासी नेवरा को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लूट के 3190 रुपए और जिओ कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
Chhattisgarh News In Hindi : Tilda News – लूट के आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
![PicsArt_02-05-04.16.55](https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2020/02/PicsArt_02-05-04.16.55-3.jpg)