तिल्दा ब्लॉक की ग्राम पंचायत ग्राम बरौण्डा में सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। यहां कुल 1259 वोट पड़े। रमेश कुमार वर्मा को 459, रुपेन्द्र गिलहरे को मात्र 24 वोट व तीसरे प्रत्याशी प्रदीप मढ़रिया को 776 वोट मिले।
293 वोटों से जीतकर प्रदीप सरपंच बने। इसी तरह जनपद पंचायत में 4 उम्मीदवार मैदान में रहे, जिसमें धनेश निषाद को 242, द्रोण हनुमंता को 41, कुंजलाल वर्मा को 958 व नरेश नायक को 27 वोट मिले। जिला पंचायत सदस्य के लिए मंजूचन्द्राहस नायक को 440, सोना वर्मा को 768 व वंदना बैरागी को 44 वोट मिले
Source link