Monday, December 23, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Tilda News - Truck collision with bike...

Chhattisgarh News In Hindi : Tilda News – Truck collision with bike 1 youth dies second injured | ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर 1 युवक की मौत, दूसरा घायल

हथबंध में हनुमान मंदिर के पास तिल्दा मार्ग पर हुआ हादसा

तिल्दा ब्लॉक के ग्राम खपरीकला निवासी दो युवक बाइक से शादी में कोदवा जा रहे थे। ग्राम हथबंध में हनुमान मंदिर के पास तिल्दा-हथबंध मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया है। घटना बुधवार की दोपहर की है।

खपरीकला निवासी दउआ साहू (27) और नीलकंठ साहू (32) बुधवार की दोपहर को बाइक से शादी कार्यक्रम शामिल होने कोदवा जा रहे थे। इस दौरान हथबंध में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक एमपी 28 एच 2549 ने बाइक सीजी 04 3146 को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से पीछे बैठा नीलकंठ बाइक से नीचे रोड पर गिर गया, जिससे वह ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया अौर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चल रहा दउआ साहू दूर जाकर गिरा, जिससे उसे मामूली चोट आई है। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया।

मृतक नीलकंठ के 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर का पिता साया उठ गया है। परिवार वह एकमात्र कमाने वाला था।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100