मैनपुर| उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के घने जंगल में जंगली हाथी की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग ने उदंती में हाथी पहुंचने की जानकारी लगते ही गांव-गांव मुनादी करवाकर लोगों को अकेले जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की है। टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राज विष्णु नायर ने बताया कि उन्हें भी एक हाथी पहुंचने की जानकारी मिली है। कर्मचारी लगातार हाथी की खोज खबर ले रहे हैं और गांव में मुनादी कराकर लोगों को हाथी से दूर रहने की अपील की जा रही है।
तौरेंगा परिक्षेत्र में एक हाथी को नदी किनारे कुछ ग्रामीणों ने विचरण करते देखा था और इसकी सूचना वन विभाग को दी थी, लेकिन बुधवार सुबह दक्षिण उदंती अभयारण्य के ग्राम नागेश के गांव में यह हाथी घुस गया। लगभग आधे घंटे तक हाथी नागेश के आसपास मंडराता रहा और कक्ष क्रमांक 39 के जंगल की तरफ चला गया।